Regional

नोवामुंडी कॉलेज में केंद्रीय ‘हो’ भाषा की वार्षिक परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:नोवामुंडी कॉलेज में केंद्रीय ‘हो’ भाषा संयुक्त समन्वय समिति चाईबासा और टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा संचालित तुरतुंग कार्यक्रम के तहत वार्षिक परीक्षा सफलतापूर्वक व कदाचार मुक्त संपन्न हुई।

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास ने जानकारी दी, कि नोवामुंडी कॉलेज में अगस्त 2024 से फरवरी 2025 तक छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया था । इसमें प्रशिक्षण का दायित्व अमरजीत लागुरी ने निभाई थी।

इस परीक्षा के लिए कुल 37 विद्यार्थियों ने परीक्षा प्रपत्र भरा था, जिसमें 27 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। प्रथम पाली में प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक ‘हो’ साहित्य की परीक्षा चली। दूसरी पाली में 11: 15 से 1:15 तक गणित की परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान अमरजीत लागुरी ही वीक्षक की भूमिका निभा रहे थे।

प्राचार्य डाँ मोनोजीत विश्वास ने इस अवसर पर कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्र में ‘हो’ भाषा का ज्ञान अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल भाषा संरक्षण में सहायक है बल्कि संस्कृति पहचान को सुदृढ़ करते हैं। प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास ने ‘हो’ भाषा संयुक्त समन्वय समिति एवं टीएसएफ के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए लाभकारी सिद्ध होंगे।

Related Posts