Regional

प्राथमिक विद्यालय पुरनिया विद्यालय के दो बच्चों का एकलव्य मॉडल विद्यालय चयन, सम्मानित

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चाईबासा के तांतनगर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पुरनिया के दो छात्र-छात्राओं ने एकलव्य मॉडल विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है। एकलव्य मॉडल विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले प्राथमिक विद्यालय पुरनिया विद्यालय के दोनों छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसमें विजय सावैया व अलका मुंडा शामिल हैं।

दोनों छात्र-छात्राओं को कल्पवृक्ष कोचिंग सेंटर के संचालक समीर सावैया ने उन्हें बुक देकर सम्मानित कर उत्साह बढ़ाया। उन्होंने दोनों छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बच्चों की उज्वल भविष्य को देखते हुए कल्पवृक्ष कोचिंग सेंटर में नवोदय आवासीय विद्यालय,

नेतरहाट आवासीय विद्यालय एवं एकलव्य मॉडल विद्यालय जैसी शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने हेतु विशेष शिक्षा प्रदान की जाती है। इस मौके पर काफी संख्या में अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित थे।

Related Posts