Crime

साधु बनकर आया, बेटा बनकर 4.10 लाख की ठगी कर फरार, हजारीबाग से गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

रांची। रामनगर डोमटोली निवासी अनिल राम के घर साधु के भेष में आया व्यक्ति खुद को उनका 15 साल पहले लापता हुआ बेटा बताकर 4.10 लाख रुपये की ठगी कर फरार हो गया। लेकिन महीनों बाद हजारीबाग से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार ठग का नाम मोहम्मद रशीद योगी है, जो उत्तर प्रदेश के टिकरिया गांव का रहने वाला है। अनिल राम ने 28 मार्च को लोअर बाजार थाना में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

ऐसे रचा जालसाजी का जाल

 

1 जुलाई 2024 को एक व्यक्ति जोगी संत के भेष में अनिल राम के घर पहुंचा और खुद को उनका बेटा छोटू कुमार बताया, जो 15 साल पहले लापता हो गया था। उसने गांव, परिवार और जीवन से जुड़ी बातें इतनी सटीक बताईं कि पूरा परिवार उसे पहचान बैठा। उसने दावा किया कि वह साधु बन चुका है और घर लौटना चाहता है, लेकिन इसके लिए गोरखपुर में भंडारा, वस्त्र और पीतल दान करना जरूरी है।

 

दो बार में ठगे 4 लाख रुपये

 

परिवार ने आपसी सलाह के बाद उसे 2 लाख रुपये नकद दे दिए। इसके बाद वह चला गया लेकिन मोबाइल नंबर 7070960995 से संपर्क में बना रहा। तीन दिन बाद फिर आया और कहा कि उसके गुरु ने एक हफ्ते का समय दिया है, नहीं तो 14 साल की सजा मिलेगी। उसने फिर 2 लाख रुपये मांगे, जो परिवार ने दे दिए। 13 जुलाई 2024 को उसने गुरु दक्षिणा के नाम पर 10 हजार रुपये और ऑनलाइन मंगवाए। पैसे लेने के बाद उसका मोबाइल बंद हो गया और बातचीत पूरी तरह बंद हो गई।

यूट्यूब से मिला सुराग, हजारीबाग में गिरफ्तार

 

इसके बाद अनिल राम ने यूट्यूब पर उसे खोजना शुरू किया। 20 मार्च 2025 को हजारीबाग के पापरी गांव में एक लाइव वीडियो में वह ठग नजर आया, जहां भी वह लोगों को ठग रहा था।

मीडिया और पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि अब तक कुल 4 लाख 10 हजार रुपये की ठगी कर चुका है। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Related Posts