सेल्फी लेने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन अंतर्गत हावड़ा-मुंबई रेलखंड के डाउन लाइन पर रविवार को एक दर्दनाक ट्रेन हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जिससे परिवार में मातम पसर गया।
मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड के ईटीहासा पंचायत के ऊंचीबीता गांव निवासी रुइदास हेम्ब्रम (48) अपने पुत्र माहिल हेम्ब्रम (5) के साथ रविवार देर शाम करीब 6:30 बजे आमदा ओपी अंतर्गत कुचाई नाला रेल पुल पर टहल रहे थे। इसी दौरान वे अपने बेटे के साथ सेल्फी लेने लगे। तभी डाउन ट्रैक पर चक्रधरपुर की ओर से तेज रफ्तार साउथ बिहार एक्सप्रेस आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से रुइदास हेम्ब्रम बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए, जबकि उनका पुत्र पुल से नीचे गिर गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी सदमे से मूर्छित होकर गिर पड़ी। आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। समाचार लिखे जाने तक शवों का रेस्क्यू नहीं हो सका था।
स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और शवों को निकालने की प्रक्रिया जारी है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।