Regional

यूपी बिहार एकता मंच की बैठक संपन्न, नई कमिटी का हुआ गठन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:आदित्यपुर स्थित जयप्रकाश उद्यान में यूपी बिहार एकता मंच की बैठक मंच के वर्तमान महासचिव शैलेश तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत में मंच के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष स्व. अभय उपाध्याय और संस्थापक सदस्य स्व. डी.के. दुबे को श्रद्धांजलि दी गई। उनके द्वारा मंच के लिए किए गए कार्यों को याद करते हुए सदस्यों ने भावुक होकर उनकी सराहना की।

इसके बाद, मंच द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों और खर्चों का आय-व्यय लेखा प्रस्तुत किया गया। साथ ही, भविष्य में किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई। चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से पुरानी कमिटी को भंग कर नई कमिटी का गठन किया गया।

नई कमिटी में शिक्षाविद सह अधिवक्ता रविंद्र तिवारी को अध्यक्ष और शैलेश तिवारी को पुनः महासचिव पद पर निर्वाचित किया गया। दोनों को मंच की कार्यकारिणी गठन की जिम्मेदारी सौंपी गई।

बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन रंजन सिंह ने किया। इस अवसर पर मंच के प्रमुख सदस्य अमित कुमार, अजय सिंह, राकेश सिंह, त्रिलोचन पांडेय, राजू सिंह, उमेश प्रसाद, पप्पू सिंह, बबलू सिंह, सोनू सिंह, राजकुमार सिंह, पिंटू प्रसाद, दिवाकर शर्मा, मंतोष झा, हरेंद्र तिवारी, गजेन्द्र कुमार, मुकेश सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related Posts