वाराणसी की निधि तिवारी बनीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी सचिव

न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव (PS) के पद पर भारतीय विदेश सेवा (IFS) की 2014 बैच की अधिकारी निधि तिवारी की नियुक्ति की गई है।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) की ओर से जारी आदेश के अनुसार, निधि तिवारी वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के रूप में कार्यरत थीं। अब उन्हें प्रधानमंत्री की निजी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
आईएफएस अधिकारी निधि तिवारी को नवंबर 2022 में प्रधानमंत्री कार्यालय में डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया गया था। इससे पहले, वे विदेश मंत्रालय में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में अंडर सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थीं।
वाराणसी की रहने वाली निधि तिवारी की इस नियुक्ति को एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। उनकी विशेषज्ञता और अनुभव को देखते हुए यह नियुक्ति प्रधानमंत्री कार्यालय के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायक होगी।