Regional

चान्हो में काली पट्टी बांधकर ईद उल फितर नमाज अदा की अमन-चैन,खुशहाली की मांगी दुआ, वक्फ संसोधन बिल का किया विरोध*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

रांची:चान्हो के तरंगा ईदगाह में आज ईद-उल-फितर की नमाज़ अदा किया गया। ईद की नमाज अदा कर झारखंड में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। ईदगाह में सुबह साढ़े आठ बजे नमाज अदा की गई। यहां लोगों ने जमा ईदगाह में ईमाम मुफ्ती इरफान साहब के अगुवाई में अपने और परिवार के साथ ही मुल्क की अमन चैन, तरक्की व खुशहाली के लिये दुआ मांगी। नमाज के बाद निकलकर लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाइयां दी।

तरंगा ईदगाह में लोग हाथों में काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज पढ़ने पहुंचे थे।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बक्फ बोर्ड संशोधन बिल के सांकेतिक विरोध के लिए नमाज के दौरान हाथों में काली पट्टी बांधने का आवाहन किया था।

यही कारण है कि बच्चों से लेकर बूढ़े तक काली पट्टी पहनकर नमाज अदा की।

Related Posts