गुवा में ईद पर्व धूमधाम से मना, लोग गले लग ईद की दी बधाई

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।गुवा के मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई। इस दौरान अंजुमन इस्लामिया के नमाजियों ने देश के अमन चैन के साथ भाईचारे की दुआ मांगी। ईद उल फितर का त्योहार सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धूमधाम से मनाया।
इस दौरान गुवा के मस्जिद में सुबह 8:30 बजे ईद की नमाज अदा की। ईद के मौके पर अमन चैन व शांति को बनाए रखने को लेकर अंचलाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी पप्पु रजक, किरीबुरू इंस्पेक्टर बमबम कुमार,गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने पूरे दलबल के साथ मस्जिद में तैनात रहे।
नमाज अदा के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी। उसके बाद लोगों के बीच सेवइयां बांटी गई
वहीं कल्याण नगर में युवा मुस्लिम समुदाय के लोगों ने स्टॉल लगाकर आने जाने वाले लोगों के बीच सेवइयां वितरण किया। ईद के मौके पर सबसे ज्यादा खुशी छोटे-छोटे बच्चों में देखने को मिली।
उसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कब्रिस्तान में भी ईद की नमाज अदा कर पुरखों को याद कर ईद की अमन-चैन की दुआ मांगी गई। इस दौरान इस मौके पर मोहम्मद मुबारक,
सैयद राजू, नसीम अंसारी, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद असलम, मोहम्मद तबारक, मोहम्मद शब्बीर खान, नाजिम अंसारी सहित अन्य मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे।