Sports

हितेष वैद्य के शतक की बदौलत टर्मिनेटर्स ने ब्लास्टर्स को 101 रन से हराया, टूर्नामेंट में पहली जीत* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही नथमल सिंघानिया जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए मैच में सिंहभूम टर्मिनेटर्स ने सिंहभूम ब्लास्टर्स को एकतरफा मुकाबले में 101 रनों से पराजित किया। यह टर्मिनेटर्स की इस टूर्नामेंट में पहली जीत थी, हालांकि अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहने के कारण वे फाइनल में जगह बनाने से वंचित रह गए।

यह रोमांचक मुकाबला चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिंहभूम टर्मिनेटर्स ने कप्तान हितेष वैद्य की शतकीय पारी के दम पर निर्धारित 30 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। कप्तान वैद्य ने 102 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे। पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले चिन्मय राय ने 29 रन बनाए, वहीं सोहम मैती ने 19 रन का योगदान दिया। सिंहभूम ब्लास्टर्स की गेंदबाजी में अहसान अहमद, कनिष्क गोराई और आदित्य कुमार यादव ने एक-एक विकेट लिया।

 

ब्लास्टर्स को जीत के लिए 200 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन उनकी पूरी टीम केवल 21.3 ओवर में 98 रन बनाकर आल आउट हो गई। ब्लास्टर्स की ओर से एकमात्र सफल बल्लेबाज अहसान अहमद रहे, जिन्होंने 6 चौके और 1 छक्का लगाकर 38 रन बनाए। कृष्णा महतो ने भी 15 रन बनाये, लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। टर्मिनेटर्स की गेंदबाजी में प्रिंस कुमार यादव ने 15 रन देकर तीन विकेट झटके। इसके अलावा, अबदान शब्बीर, प्रेम कुदादा, ओम प्रकाश महतो, हितेष वैद्य और चिन्मय राय ने एक-एक विकेट हासिल किया।

 

मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में अपने समय के धाकड़ बल्लेबाज और पूर्व क्रिकेटर पुष्पेंदु सेनगुप्ता ने सिंहभूम टर्मिनेटर्स के कप्तान हितेष वैद्य को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच” के पुरस्कार से सम्मानित किया।

हालांकि टर्मिनेटर्स की यह जीत अंक तालिका में उन्हें फाइनल तक नहीं पहुंचा पाई, लेकिन इस मैच ने उनकी टीम की बेहतरीन खेल क्षमता को उजागर किया और प्रतियोगिता में एक यादगार क्षण बना।

Related Posts