Crime

पश्चिमी सिंहभूम में नक्सली ठिकाने पर पुलिस का शिकंजा, भारी मात्रा में हथियार बरामद

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।पश्चिमी सिंहभूम जिले में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उग्रवादियों द्वारा जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में हथियार और गोला-बारूद छुपाकर रखने की सूचना पर जिला पुलिस ने विशेष सर्च अभियान चलाया। इस अभियान के तहत 29 मार्च 2025 को टोन्टो थाना क्षेत्र के वनग्राम सरजामबुरू और दिरीबुरू के आसपास के जंगलों और पहाड़ी इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा व्यापक खोज अभियान प्रारंभ किया गया।

लगातार चलाए गए इस अभियान के दौरान 31 मार्च 2025 को टोन्टो थाना क्षेत्र के वनग्राम दिरीबुरू के पास एक नक्सली डंप को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया। इस दौरान भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई।

बरामद सामग्रियों में 7.62 एलएमजी की मैगजीन, वेल्डिंग रॉड, सिरिंज, वेल्क्रो, कटर, साइकिल फ्रेम, थर्मल बोतलें, पोटेशियम परमैग्नाइट, पोटेशियम क्लोराइड और एथिलीन डायमाइन सहित अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं शामिल हैं।

इस सर्च अभियान में चाईबासा जिला पुलिस और सीआरपीएफ 197 बटालियन की संयुक्त टीम ने हिस्सा लिया।

पुलिस और सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से नक्सली संगठन को भारी क्षति पहुंची है। यह बरामदगी नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है। जिला प्रशासन और पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।

Related Posts