साकची पलंग मार्केट में रंगदारी मांगने पर दुकानदार पर हमला, दो घायल**

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर के साकची पलंग मार्केट में सोमवार दोपहर एक गंभीर घटना हुई, जिसमें रंगदारी नहीं देने पर दुकानदार सनातन चंद्र और उनके सहयोगी मोनू माझी पर हमला किया गया। यह घटना करीब 3:30 बजे साकची बस स्टैंड के पास हुई, जब 15-17 युवकों ने पहले दुकान में लूटपाट की और विरोध करने पर दोनों को लाठी और भुजली से गंभीर रूप से घायल कर दिया।
हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद छाया नगर की ओर भाग गए। स्थानीय दुकानदारों ने तुरंत मदद करते हुए दोनों घायलों को टाटा मैन अस्पताल (टीएमएच) पहुंचाया। अस्पताल में सनातन चंद्र की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जबकि मोनू माझी का इलाज चल रहा है।
घटना के संबंध में सनातन चंद्र के पुत्र अविनाश ने बताया कि बड़ी संख्या में युवक उनकी दुकान पर पहुंचे और मनमाने तरीके से सामान उठा ले गए। कुछ देर बाद वे फिर लौटे और जबरन पैसे मांगने लगे। विरोध करने पर उन्होंने गल्ले में रखे सारे पैसे लूट लिए और मारपीट शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि छाया नगर की ओर से कुछ युवक अक्सर पलंग मार्केट में आकर दुकानदारों से रंगदारी मांगते हैं और विरोध करने पर हिंसा करते हैं। इस घटना ने बाजार के दुकानदारों में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। सभी ने पुलिस से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसे अपराधों पर रोक लगाई जा सके।