Regional

विधायक पूर्णिमा साहू ने जरूरतमंद बच्चों संग मनाया बेटी आराध्या का जन्मदिन, पाठ्य सामग्री भेंट कर दी शिक्षा की प्रेरणा

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड। जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने अपनी सुपुत्री आराध्या का जन्मदिन जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाकर एक अनूठी मिसाल पेश की। सोमवार को बर्मामाइंस स्थित आदर्श सेवा संस्थान में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में विधायक पूर्णिमा साहू और समाजसेवी ललित दास ने संस्थान के सैकड़ों बच्चों संग जन्मदिन की खुशियां साझा कीं।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ केक काटा गया और उन्हें पाठ्य सामग्री, स्कूल बैग, वाटर बोतल, चॉकलेट सहित अन्य उपहार भेंट किए गए। इस मौके पर नन्हीं आराध्या नए साथियों के बीच काफी उत्साहित नजर आई। बच्चों ने जन्मदिन गीत गाकर पूरे माहौल को उल्लास से भर दिया।

इस अवसर पर विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा, “खुशियां बांटने से बढ़ती हैं, इसी सोच के तहत हमने जरूरतमंद बच्चों के बीच आराध्या का जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया। हमारा उद्देश्य केवल उत्सव मनाना नहीं, बल्कि शिक्षा को बढ़ावा देना और सेवा व परोपकार का संदेश देना है। आराध्या एक अच्छी इंसान बने और समाज सेवा से जुड़ी रहे, यही उसके जन्मदिन का सबसे उत्तम उपहार होगा।”

संस्थान के बच्चों ने विधायक द्वारा दी गई पाठ्य सामग्री को पाकर खुशी जताई और इसे अपनी शिक्षा के प्रति एक नई प्रेरणा बताया। इस आयोजन ने जरूरतमंद बच्चों के जीवन में एक नई उमंग और उम्मीद की रोशनी जलाई।

Related Posts