Regional

विधायक सह उप मुख्य सचेतक सोनाराम सिंकु ने आमलोगों को ईद की बधाई

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।गुवा में सोमवार को क्षेत्र में धूमधाम से आपसी एकता और भाईचारे के साथ ईद मनाई गई । लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी । इस अवसर पर जगन्नाथपुर क्षेत्र के विधायक सह उप मुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सोनाराम सिंकु ने आसपास के क्षेत्र के आम सभी लोगो को ईद का मुबारकबाद दी तथा खुशी का इजहार किया ।

उन्होंने बताया कि ईद सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि यह इंसानियत, भाईचारे और प्रेम का जश्न है । यह दिन हर दिल में नई उमंग और हर घर में खुशियों की सौगात लाने का प्रतीक है ।ईद के चांद के दीदार से लेकर सुबह की नमाज तक,

हर लम्हा एक नई रोशनी बिखेरता है ।के. के.सी जिला महासचिव शाहरुख अली के नेतृत्व में आपसी भाईचारे और स्नेह के पवित्र पर्व ईद-उल-फितर के अवसर पर खासतौर से विधायक सोनाराम सिंकू से मिल मुबारकबाद दी एवं खुशी का इजहार किया।

Related Posts