Regional

अमर शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी को “वीरगति सम्मान,” सीजीपीसी ने माता-पिता को सौंपा सम्मान पत्र*

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर में देश रक्षा में पुत्र की आहुति पर एक माँ के दर्द और गर्व का मिश्रण मंगलवार को बिष्टुपुर गुरुद्वारा साहिब में देखने को मिला जो सबको भावुक कर गया, दिल में असीम पीड़ा और नम आँखों के बावजूद चेहरे पर गर्व के आभा लिए अमर शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी की माता जी बीबी हरजीत कौर का उद्बोधन से सबको भावुक कर गया।

मौका था बिष्टुपुर गुरुद्वारा साहिब में अमर शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी के सम्मान का जहाँ सीजीपीसी ने जम्मू-कश्मीर में आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए अमर शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) ने “वीरगति सम्मान” से नवाजा जिसे विशेष आमंत्रण पर हजारीबाग से जमशेदपुर पहुंचे शहीद के पिता सरदार अजिंदर सिंह बक्शी और माता हरजीत कौर ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर तख़्त श्री हरमंदिर साहिब, पटना के महासचिव सरदार इंदरजीत सिंह, सीजीपीसी के अध्यक्ष सरदार भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंदर सिंह, साकची गुरुद्वारा के अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, झारखण्ड राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने शहीद के माता-पिता को “वीरगति सम्मान” सौंपा और साथ ही पिता सरदार अजिंदर सिंह बक्शी और माता हरजीत कौर को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित विश्ष्टजनों ने शहीद के सामान में बहुत कुछ कहा परन्तु जब शहीद की माता जी हरजीत कौर ने अपने उद्बोधन में बोलना शुरू किया तो दरबार साहिब में बैठे हर शख्स की आँखे नम होते गयीं। माता हरजीत कौर ने कहा- उन्हें गर्व है कि वे अमर शहीद करमजीत सिंह माँ है। उन्होंने कहा उनके और बेटे होते तो उन्हें भी देश रक्षा में न्यौछावर करने से हिचकिचाती नहीं।

इससे पूर्व पूर्व सैनिक परिषद, जमशेदपुर के सदस्यों ने सुशील सिंह की अगुवाई में पचास सदसीय टीम ने शहीद के माता पिता को सलामी दी जबकि जसवंत सिंह जस्सू की इक्कीस सदसीय गतका टीम के द्वारा कृपाण सलामी के अलावा पुष्पवर्षा भी की गई।

भगवान सिंह ने कहा कि गुरुओं की दिखाई राह पर चलकर करमजीत सिंह ने शहीदी पायी है, उन्होंने न केवल देश के प्रति अपना फर्ज निभाया है बल्कि क़ौम का सर गर्व से ऊंचा किया है। उनकी शहीदों को लाखों सलाम।

सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि देश की आजादी में सिखों के कई शहीदियाँ दी हैं और आज शहीद करमजीत सिंह ने बलिदान देकर गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर सरदार इंद्रजीत सिंह, रामदास सोरेन और मंगल कालिंदी ने भी शहीद के सम्मान में अपने विचार रखे। मंच का संचालन सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन महासचिव अमरजीत सिंह ने किया।

गौरतलब है कि झारखंड के हजारीबाग निवासी वीर सपूत कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर के पास हुए आईईडी ब्लास्ट में बुरी तरह घायल हो गए थे। जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया, लेकिन इलाज के दौरान वे शहीद हो गए।

सम्मान समारोह कार्यक्रम में पटना साहिब कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह, सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, वरीय उपाध्यक्ष निशांन सिंह, चंचल सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी, परविंदर सिंह सोहल, सुखदेव सिंह, राजू सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, सरबजीत सिंह ग्रेवाल, सतबीर सिंह सोमू, चंचल भाटिया, परमजीत सिंह काले, जसवंत सिंह जस्सू, महेंद्रपाल सिंह, कमलजीत सिंह, सिंह गांधी, हरदीप सिंह चनिया, कुलविंदर सिंह पन्नू, लखविंदर सिंह, रविंद्र सिंह, रणजीत सिंह माथारू, अवतार सिंह सोखी, जगजीत सिंह गांधी, मलकीत सिंह, प्रकाश सिंह, गोपाल सिंह, त्रिलोक सिंह, मनवीर सिंह, दलबीर सिंह, हरविंदर सिंह मंटू, अजीत सिंह गंभीर, बलकार सिंह, जोगिंदर सिंह जोगी, मनमोहन सिंह, ओंकार सिंह, इंद्रजीत सिंह, हरदीप सिंह डीपी, इंद्रजीत सिंह, पटवंत सिंह, गुरदयाल सिंह, बलबीर सिंह, सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, महासचिव सुखवंत सिंह सुखू, जगतार सिंह, सिमरन भाटिया, सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर, चेयरमैन कमलजीत कौर, संरक्षक दलबीर कौर, उपाध्यक्ष पलविंदर कौर, महासचिव सुखवंत कौर, परमजीत कौर आदि के अलावा धर्म प्रचार कमेटी अकाली दल प्रधान सुखदेव सिंह खालसा, रविंद्र सिंह सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटिया सिख स्त्री सत्संग सभाएं नौजवान सभाएं समैत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Related Posts