Regional

सरायकेला-खरसावाँ: डायन बिसाही के शक में बुजुर्ग महिला की हत्या, दो पोते गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:सरायकेला-खरसावाँ जिले के गम्हारिया थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले का खुलासा किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गम्हारिया थाना पुलिस को 30 मार्च 2025 को सूचना मिली कि यशपुर रेलवे फाटक से करीब 100 मीटर दूर रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला का सिर कटा शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो पाया कि महिला की हत्या कहीं और कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया था ताकि इसे आत्महत्या या हादसा दिखाया जा सके।

 

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सरायकेला के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया। तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मृतका की पहचान भवानी कैवर्त (65 वर्ष), निवासी नारायणपुर, सरायकेला के रूप में की।

 

एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने बताया कि जांच में पता चला कि मृतका की हत्या उसी के दो पोतों लक्ष्मण कैवर्त (23) और चंदन कैवर्त (20) ने डायन बिसाही के शक में की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतका का कटा हुआ सिर, हत्या में प्रयुक्त धारदार चापड़ और शव को घटनास्थल तक पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल होंडा साइन (जेएच22एफ 9170) बरामद कर ली है।

 

गिरफ्तार आरोपियों में सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर गांव के लक्ष्मण कैवर्त (23) और चंदन कैवर्त (20) शामिल हैं।

 

इस मामले में छापामारी दल के सदस्यों में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला समीर सवैया, गम्हरिया थाना प्रभारी कुणाल कुमार, पुअनि अरुण कुमार महतो, पुअनि बुधन सिंह बोदरा, सहायक उपनिरीक्षक बिशु उराँव, सहायक उपनिरीक्षक शैलेश कुमार यादव, हवलदार दिलीप पुर्ती, चम्बरु मुदैया, आरक्षी 250 सुभाष महतो एवं सशस्त्र बल शामिल थे।

 

पुलिस दोनों आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है और हत्या के पीछे के अन्य कारणों की भी जांच कर रही है।

Related Posts