Regional

गुवा के विभिन्न क्षेत्रों में की गई मां मंगला की पूजा अर्चना, मांगी सुख समृद्धि

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।गुवा के विभिन्न क्षेत्रों में आज मंगलवार को की गई मां मंगला की पूजा अर्चना। इस दौरान पान तांती समाज के लोगों के द्वारा गुवा कल्याण नगर, गुवा के भट्टीसाई में करुवा समाज एवं हरिजन समाज के लोगों ने मा मंगला की पूजा अर्चना की।

इस दौरान महिलाओं ने कल्याण नगर स्थित कारो नदी के तट पर पूजा अर्चना कर कलश यात्रा निकाली। महिलाओं ने माथे पर कलश उठाकर नंगे पांव कल्याण नगर स्थित पूजा स्थल पर कलश की स्थापना की गई। वही भट्टीसाई में कारो नदी के तट पर पूजा अर्चना कर महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने उसके रास्ते छोटे छोटे बच्चे उल्टा लेट गए जहां कलश लेकर आ रही महिलाएं उन्हें लांग कर पार किया।

ऐसा माना जाता है कि कलश यात्रा के दौरान उसके रास्ते लेटे लोगों को लांग कर पार होने से उनके शरीर पर विभिन्न तरह का बीमारियां ठीक हो जाती है तथा घर में सुख समृद्धि का माहौल बना रहता है। एवं सारे पाप कष्ट दूर हो जाते हैं। महिलाओं ने भी मां मंगला पूजा स्थान पर कलश की स्थापना की। पूजा समाप्ति के बाद श्रद्धालुओं ने मां मंगला से सुख समद्धि की कामना करते हुए किसी ने बकरे की बलि तो किसी ने लाल मुर्गे की बलि दी गई। इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं पूजा में शामिल रहे।

Related Posts