गुवा में बाल मेला का आयोजन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।सारंडा स्थित गुवा के योगनगर में बाल मेला का आयोजन किया गया ।बच्चों के मेले को संबोधित करते हुए गुवा के पूर्व मुखिया कपिलेश्वर दोंगों ने कहा कि वर्तमान में शरीरिक एवं मानसिक दृष्टिकोण से बच्चोंको स्वस्थ रहना अत्यंत आवश्यक है ।आयोजित बाल मेला बच्चों को मानसिक स्फूर्ति के साथ-साथ उत्साह वर्धन में कारगर साबित होगा ।
बाल मेला में झूला, ड्रेगन, मिकी माउस व अन्य बच्चों के लिए लगाई गई है । बाल मेला व खेलकूद न सिर्फ बच्चों बल्कि उनके अभिभावकों ने भी पूरा मनोरंजन कर रहा ।
आयोजित मेले के तालचर (उड़ीसा ) के रहने वाले प्रबंधक सिपुण साहूने बताया कि आयोजित मेले का मुख्य ध्येय बच्चों में एक खास स्फूर्ति एवं उत्सहा उत्साह उत्पन्न करना है जिसके लिए मेले में पूरी व्यवस्था की गई ।