Regional

गुवा में धूमधाम से निकाला सरहुल जुलुस

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।गुवा के हिरजीहाटिंग में आज मंगलवार को उरांव समाज के द्वारा प्रकृति पर्व सरहुल गाजे बाजे के साथ तथा जुलूस निकाल एवं सरना स्थल में विधि पूर्वक सरना झंडे की पूजा अर्चना कर धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान उरांव समाज ने सरहुल जुलुस निकाला और सभी लोगों ने झंडा लेकर अपने अपने घरों पर झंडा को लगाया।

और पूजा अर्चना की गई। साथ ही लोग एक दूसरे को गुलाल लगाया। इस दौरान मौके पर पंचायत समिति सदस्य भादो टोप्पो,सुरा मिंज, संजय टोप्पो, अजय लकड़ा, राजेश मिंज चूमनु टोप्पो,

गोकुल बरुआ, विजय लकड़ा, अमित लकड़ा, साधु सिद्धू, माधो केरकेट्टा,सोमरा केरकेट्टा,राहुल खलको, आपरा लकड़ा, पार्वती मिंज,कंचन लकड़ा, दुलारी टोप्पो, जारी खलखो सहित अन्य शामिल थे।

Related Posts