सिंहभूम चैलेंजर्स ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की, फाइनल में सिंहभूम फाईटर्स से होगा मुकाबला*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में एन. सिंघानिया जिला अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता में सिंहभूम चैलेंजर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की और अब फाइनल में सिंहभूम फाईटर्स से मुकाबला होगा। कप्तान कृपा सिंधु चंदन की शानदार बल्लेबाजी और चाईनामैन गेंदबाज मो. इरफान की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत सिंहभूम चैलेंजर्स ने सिंहभूम फाईटर्स को सात विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की।
आज के मुकाबले में, जो चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, सिंहभूम चैलेंजर्स ने तीनों लीग मैच जीतकर 12 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। अब 3 अप्रैल को होने वाले फाइनल में उनका सामना अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही सिंहभूम फाईटर्स से होगा।
*फाईटर्स का संघर्षपूर्ण प्रदर्शन:*
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंहभूम फाईटर्स ने निर्धारित 30 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज गौरव कुमार पान ने 67 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें नौ चौके और एक छक्का शामिल था। उनके साथ दूसरे ओपनर यश यादव ने 27 रन बनाए। त्रिनाथ प्रधान ने 19 और अभिनव महतो ने 13 नाबाद रन बनाए। चैलेंजर्स की ओर से मो. इरफान ने 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किए, जबकि कप्तान कृपा सिंधु चंदन और फैजान सोहैल अंसारी ने एक-एक विकेट लिया।
*चैलेंजर्स की ओर से धमाकेदार जवाब:*
सिंहभूम चैलेंजर्स ने 29.4 ओवर में 165 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया, हालांकि इस दौरान उन्होंने सात विकेट गंवाए। कप्तान कृपा सिंधु चंदन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए छः चौके और तीन छक्कों की मदद से 59 रनों की बेहतरीन पारी खेली। सोनु कुमार ने नाबाद 31 रन बनाए, जबकि अयांश श्रीवास्तव ने 20 और देवजीत डे ने 15 रन की पारी खेलकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सिंहभूम फाईटर्स की ओर से यश यादव ने 22 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि समरेश महतो, अभिनव महतो और सौम्यदीप राठौड़ को एक-एक सफलता मिली।
*प्लेयर ऑफ द मैच:*
मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सिंहभूम चैलेंजर्स के कप्तान कृपा सिंधु चंदन को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार पूर्व क्रिकेटर और जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष सज्जन शर्मा ने प्रदान किया।
अब फाइनल मुकाबला 3 अप्रैल को सिंहभूम चैलेंजर्स और सिंहभूम फाईटर्स के बीच खेला जाएगा, जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।