ट्रक की चपेट में आने से 1 बाइक सवार की मौत, सड़क पर उतरे लोग*

न्यूज़ लहर संवाददाता
*झारखंड :* कोडरमा थाना अंतर्गत राजेंद्र चौक के पास एक दर्दनाक घटना घटी है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान सेवानिवृत्त रेलकर्मी दुर्गा उर्फ दुर्गी पासवान ( 60) के रूप में हुई। वहीं घायल व्यक्ति की पहचान रतन कुमार पाण्डेय ( 16) के रूप में हुई है।
*कैसे हुआ हादसा?*
बताया जा रहा है कि बाइक स्वार दो लोग पूजा करने कोडरमा जा रहे थे। जहां राजेंद्र चौक के समीप ट्रक( बीआर 01जीबी 3100) की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को 108 की मदद से सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को राजेंद्र चौक के पास रखकर कोडरमा -गिरिडीह मुख्य मार्ग जाम कर दिया । मौके पर कोडरमा सीओ हलदर प्रसाद सेठी और कोडरमा थाना प्रभारी अरविंद कुमार पहुंचे और ग्रामीणों के साथ बात चित कर मृतक के अंतिम संस्कार के लिए कुछ राशि दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकारी लाभ जो दिया जाना चाहिए वो सभी को मिलेगा। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया गया। लगभग तीन घंटे बाद सड़क जाम समाप्त हुआ।