Regional

आनंदमार्गियों ने रघुवर दास एवं विधायक पूर्णिमा साहू को स्मारिका भेट की

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर में आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से आज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास एवं जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्रीमती पूर्णिमा साहू को आनंद मार्ग के प्रचारको ने पौधा एवं स्मारिका भेट किया।

आनंद मार्ग के द्वारा पूरे विश्व में सेवामूलक कार्य चलाए जा रहे हैं क्रियाकलापों का स्मारिका में 1 वर्ष का पूरा विश्व का रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाता है ।

भेंट करने वाले प्रचारकों में

आनंद मार्ग प्रचारक संघ के हेडक्वार्टर पुरुलिया जिला के आनंद नगर के रेक्टर मास्टर आचार्य अनिरवानंद अवधूत , दिल्ली सेक्टर के जनसंपर्क सचिव आचार्य अभीरामानंद अवधूत ,डाल्टनगंज जिला के अरविंद देव, लाल बिहारी आनंद एवं सुनील आनंद भी मौजूद थे।

Related Posts