बहरागोड़ा में हाथी के हमले से महिला की मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित बहरागोड़ा प्रखंड की मुटुरखाम पंचायत के मुटुरखाम गांव से सटे साल जंगल में पत्ता तोड़ने गई बुधनी सोरेन की हाथी के हमले से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधनी सोरेन गांव की अन्य दो महिलाओं के साथ साल जंगल में साल पत्ता तोड़ने गई थी। इसी दौरान अचानक वह हाथी के सामने आ गई। हाथी ने बुधनी पर हमला कर उसे पटक-पटक कर बुरी तरह घायल कर दिया। इस घटना से घबराई दो अन्य महिलाएं किसी तरह जान बचाकर जंगल से गांव पहुंचीं और इसकी सूचना ग्रामीणों को दी।
सूचना मिलते ही बुधनी के परिवार के लोग और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। घायल बुधनी को जंगल से बाहर निकालकर भाड़े के वाहन से बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मी भी सीएचसी पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इस हादसे से गांव में शोक की लहर है और ग्रामीणों ने वन विभाग से उचित मुआवजे एवं सुरक्षा उपायों की मांग की है।