Crime

चाईबासा में नक्सल विरोधी अभियान के तहत 5 किलो IED बरामद और नष्ट

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित छोटानागरा थाना क्षेत्र के वनग्राम रतनामाटी के जंगलों और पहाड़ी इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को एक आईईडी बरामद हुआ। यह आईईडी नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए पहले से लगाया गया था। सुरक्षा के दृष्टिकोण से बम निरोधक दस्ते की सहायता से इसे उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया।

इस अभियान में चाईबासा जिला पुलिस, झारखंड जगुआर, कोबरा 203 और 209 बटालियन, तथा सीआरपीएफ की 26, 60, 134, 174, 193 और 197 बटालियन शामिल थीं।

सुरक्षा बलों का नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बहाल की जा सके।

Related Posts