जमशेदपुर में एलआईसी ऑफिस से 55 लाख की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित एलआईसी बिल्डिंग के ब्रांच 2 और 3 से लाखों रुपये चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी कर्मचारियों को बुधवार सुबह मिली, जब वे ऑफिस पहुंचे। इस दौरान तिजोरी का ताला टूटा हुआ पाया गया और परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के रिकॉर्ड भी गायब मिले। इस घटना से पूरे ब्रांच में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, करीब 55 लाख रुपये से अधिक की चोरी की आशंका जताई जा रही है। कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना बिष्टुपुर एलआईसी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक राजेश राजन सिन्हा को दी। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया।
मीडिया से बातचीत के दौरान राजेश राजन सिन्हा ने बताया कि बुधवार सुबह जब कर्मचारी ऑफिस पहुंचे तो उन्होंने पाया कि सीसीटीवी काम नहीं कर रहा है। इंजीनियर को बुलाने पर पता चला कि कैमरों के रिकॉर्ड गायब हैं। इसके साथ ही तिजोरी का ताला भी टूटा हुआ था और उसमें रखी नकदी गायब थी।
फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह चोरी किसी सुनियोजित साजिश का हिस्सा हो सकती है और वे सभी संभावित कोणों से जांच कर रहे हैं।