मनचलों ने छेड़खानी का विरोध करने पर युवती को किया घायल, पुलिस जांच में जुटी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ छेड़खानी और मारपीट का मामला सामने आया है। घटना रोड नंबर 2 की है, जहां युवती अपने भाई के साथ गोलगप्पा खा रही थी। तभी इरशाद नामक युवक अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और युवती पर भद्दे कमेंट करने लगा। जब युवती के भाई ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
स्थिति बिगड़ने पर आरोपियों ने युवती पर भी हमला कर दिया और बैट से उसके सिर पर वार किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत युवती को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद से इलाके में आक्रोश व्याप्त है और लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।