*NHAI की टाटा-रांची समेत सभी राजमार्गों पर आज से वाहनों पर चार से पांच प्रतिशत बढ़ा Toll Tax, जानें अब कितना देना होगा*

न्यूज़ लहर संवाददाता
*रांची :* भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने देशभर के राजमार्ग खंडों पर टोल शुल्क में औसतन चार से पांच प्रतिशत की वृद्धि की है। यह एक अप्रैल से लागू हो गया। अब वाहन चालकों को टोल प्लाजा में ज्यादा टैक्स देने होंगे। राजमार्ग मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि देश भर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहन चालकों के लिए संशोधित टोल शुल्क मंगलवार से लागू हो गए हैं। एनएचएआई ने सभी राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे के लिए टोल दरों में बढ़ोतरी को अलग से अधिसूचित किया है।
अधिकारी के अनुसार, टोल शुल्क को संशोधित करना वार्षिक कवायद का हिस्सा है। यह थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति में बदलाव से जुड़ा है। हर साल इसे एक अप्रैल से लागू किया जाता है.राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क पर लगभग 855 उपयोगकर्ता शुल्क प्लाजा हैं, जिन पर राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दरों और संग्रह का निर्धारण) नियम, 2008 के अनुसार शुल्क लगाया जाता है। इनमें से लगभग 675 सार्वजनिक वित्तपोषित शुल्क प्लाजा हैं और 180 राजमार्ग विकसित करने वाली कंपनियों द्वारा संचालित टोल प्लाजा हैं।
राज्य में स्थित टोल प्लाजा में बढ़ोतरी की गयी है. रांची-रामगढ़ मार्ग स्थित पुंदाग टोल प्लाजा, रांची-बेड़ो मार्ग पर पलमा के पहले स्थित मांडर टोल प्लाजा, बुंडू टोल प्लाजा सहित अन्य प्लाजा में टैक्स की बढ़ोतरी की गयी है। पुंदाग टोल प्लाजा पर कार, जीप या वैन पर पांच रुपये टैक्स की वृद्धि की गयी है। पहले एक तरफ का 125 रुपये लिया जाता था। उसे बढ़ा कर 130 रुपये किया गया है। उसी दिन आने-जाने पर पहले 190 देना पड़ता था, अब 195 देना होगा। हल्के व्यवसायिक वाहनों को एक ट्रिप के लिए 205 की जगह 210 रुपये व उसी दिन लौटने पर 305 की जगह 315 रुपये देने होंगे। बस, ट्रक से 440 रुपये व उसी दिन लौटने पर 665 रुपये देना होगा। पहले एक तरफ का 425 व एक दिन में आने-जाने पर 640 देने पड़ते थे। भारी वाहनों के टैक्स में 20 से 25 रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी है।