Regional

पुवाल के टाल में लगी आग, समय रहते नियंत्रण से बड़ा हादसा टला* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: चाईबासा के मझगांव विधानसभा क्षेत्र स्थित तांतनगर अंतर्गत कोकचो दारा गांव में बुधवार दोपहर डेढ़ बजे एक मकान के पास रखे पुवाल के टाल में अचानक आग लग गई। आग की तेज लपटों ने आसपास के घरों को भी खतरे में डाल दिया, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई।

आग की स्थिति गंभीर होने पर स्थानीय लोगों ने कांग्रेस जिला प्रवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय से संपर्क किया। उन्होंने तुरंत घटना का संज्ञान लिया और ऐतिहातन कदम उठाते हुए चाईबासा स्थित अग्नि शामालय कार्यालय को सूचित किया। इसके बाद, स्थानीय लोगों के साथ समन्वय स्थापित कर एक दमकल गाड़ी को त्वरित रूप से दारा भेजा गया। दमकल की टीम के मौके पर पहुंचने के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया और एक बड़ा हादसा टल गया।

स्थानीय निवासियों ने त्रिशानु राय और अग्नि शामालय टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान अग्नि शामालय कर्मी परमेश्वर बिरुवा, प्रवीण कुमार, ग्रेगौरी तिर्की, गोपाल कुमार, मुनेश्वर गोप, ललन यादव सहित अन्य लोग मौके पर मौजूद थे।

Related Posts