Regional

साकची सब्जी मंडी होलसेल विक्रेता संघ चुनाव: बलबीर मंडल दूसरी बार बने अध्यक्ष

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर स्थित साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत साकची सब्जी मंडी होलसेल विक्रेता संघ का चुनाव आज शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इस चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बलबीर मंडल दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए।

अपनी जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बलबीर मंडल ने कहा, “मैं सभी दुकानदार भाइयों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे दोबारा इस पद के लिए चुना। मैं भविष्य में भी अपने सभी साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा और उनकी हर संभव सहायता करूंगा।”

 

चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए चुनाव अधिकारियों की एक टीम नियुक्त की गई थी, जिसमें रामेश्वर मंडल, राजकिशोर साहू, उदय नारायण सिंह, महासिंह भाटिया, कमलदास और मोहम्मद सहाबुद्दीन शामिल थे।

चुनाव के दौरान सभी प्रत्याशियों और दुकानदारों ने मिलकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान किया, जिससे चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ।

Related Posts