तेज हवा पानी के साथ गिरे ओले, मंदिर का उड़ा टीना सेड

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।गुवा, बड़ाजामदा तथा किरीबुरु में आज शाम करीब 3:30 बजे के बाद से रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया। घने काले बादलों के बीच ठंडी हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं बड़ाजामदा में तेज आंधी के साथ भारी वर्षा एवं ओले गिरे।
साथ ही गुवा से मनोहरपुर जाने वाले नुईया गांव से आगे मां वन देवी मंदिर के बगल भोग बनने वाले रसोई घर का टीना का सेड तेज हवा से उड़ गया।
आज न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम में आए इस बदलाव से लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।