Regional

नये वित्तीय वर्ष में टाटा मोटर्स में पूजा पाठ के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर में नये वित्तीय वर्ष के मध्य नजर टाटा मोटर्स कंपनी में पूजा पाठ के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की गई। सर्वप्रथम सुबह 9 : 30 बजे अप्रेंटिस शॉप स्थित गुरुकुल परिसर में स्थाई होने वाले नये कर्मचारियों के संग परिचयात्मक कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें महामंत्री आरके सिंह, ईआर हेड सौमिक रॉय समेत तमाम आफिस बेयरर शामिल थे। यहां ईआर हेड महामंत्री आरके सिंह का स्वागत किये।

कार्यक्रम के दौरान महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि आप सब अब स्थाई होकर जिम्मेदार कर्मचारी के रूप में कंपनी को आगे बढ़ाने में सहयोग कीजिए। कंपनी के लक्ष्य एवं गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए अपना काम पूरी ईमानदारी से कीजिए। ताकि आपका और कंपनी दोनों का भविष्य उज्जवल रहे।

उधर सुबह 11:30 बजे फाउंड्री डिवीजन में विधिवत पूजा अर्चना की गई। नये वित्तीय वर्ष में आयोजित इस पूजा अर्चना कार्यक्रम में यूनियन एवं प्रबंधन के लोग संयुक्त रूप से शामिल हुये। मुख्य रूप से प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी, यूनियन के महामंत्री श्री आरके सिंह , फाउंड्री डिवीजन के हेड डॉ देवेन्द्र सिंह पदन समेत अन्य वरीय पदाधिकारी एवं यूनियन के आफिस बेयरर शामिल थे।

 

ऑल हैंड मीट कार्यक्रम आयोजित।

दोपहर 2 बजे जेनरल आफिस स्थित हॉल में ऑल हैंड मीट कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें वर्चुअल रूप में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से लेकर तमाम एसकॉम मेंबर , कार्यपालक निदेशक , टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल गिरीश वाघ , सीएच. आर. ओ. सीताराम कांडी ,

प्रबंध निदेशक, टाटा मोटर्स, पैसेंजर एवं इटेक्ट्रिक व्हीकल शैलेश चंद्रा , प्लांट हेड सुनील तिवारी, एच आर हेड सौमिक रॉय , महामंत्री आरके सिंह, यूनियन के तमाम आफिस बेयरर तथा स्थानीय वरीय पदाधिकारी हिस्सा लिये। इस दौरान विगत वर्ष की उपलब्धियों, नये वित्तीय वर्ष में कंपनी के लक्ष्य , उत्पादकता समेत गुणवत्ता आदि पर चर्चा हुई।

Related Posts