पहाड़ी मां वन देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के छठवें दिन मां कात्यायनी की पूजा अर्चना

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।गुवा से मनोहरपुर जाने वाले नुईया गांव से 4 किलीमीटर दूर पहाड़ी दुर्गा मां वन देवी मंदिर में नवरात्र के छठवें दिन मां कात्यायनी की पूजा अर्चना भक्तों ने की। वन देवी मंदिर के अध्यक्ष गंगा सिद्धू व साधु चरण सिद्धू ने भी चैत्र नवरात्र के छठवें दिन पहाड़ी माता रानी मां कात्यायनी पूजा की। पूजा अर्चना के दौरान महिलाओं ने सुख समृद्धि तथा विभिन्न बीमारी से बचाव के लिए मन्नते मांगी। मंदिर कमेटी के द्वारा नवमी पर महाभोग प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहाड़ी दुर्गा मां वनदेवी मंदिर आकर नौ कन्याओं के पूजन में शामिल होकर माता का आशीर्वाद ले प्रसाद ग्रहण करें।
इस दौरान मौके पर मंदिर के पुजारी नभीदत्त महापात्रा, अध्यक्ष गंगा सिद्धू और सचिव झरनी दास,रेणु सिंह,साधु चरण सिद्धू,गुलशन बोयपाई,जुरा बोदरा,विभीषण बोसा,प्रदीप बोसा,शंकर राउत,भोलानाथ साहू,प्रभा बोसा,सोनू सोनार, लाल बहादुर सहित अन्य मौजूद थे।