Uncategorized

पूर्वी सिंहभूम में NHM के विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूर्ण, 14 अप्रैल को मिलेगा नियुक्ति पत्र

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:पूर्वी सिंहभूम जिला में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत ANM-RCH, स्टाफ नर्स-RCH, GNM-CHC NCD क्लिनिक, फार्मासिस्ट-RBSK, सोशल वर्कर-RBSK, और ऑप्थल्मिक असिस्टेंट पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति के लिए चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

दस्तावेज सत्यापन के उपरांत सही पाए गए अभ्यर्थियों को 14 अप्रैल 2025 को सिद्धगोड़ा टाउन हॉल में पूर्वाह्न 10:30 बजे से नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।

 

इसके अलावा, न्यूट्रिशनल काउंसलर – MTC की संशोधित मेधा सूची और रोस्टर के अनुसार चयनित एवं प्रतीक्षा सूची को 3 अप्रैल 2025 को www.jamshedpur.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को उनके मूल दस्तावेजों के सत्यापन के बाद नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

सभी चयनित अभ्यर्थियों को समय पर उपस्थित रहने और आवश्यक दस्तावेज साथ लाने का निर्देश दिया गया है।

Related Posts