रामनवमी शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर महावीर मंडल के पदाधिकारियों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में महावीर मंडल, चाईबासा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रंजीत यादव और महामंत्री दीपक गुप्ता ने मंगलवार को जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान आगामी रामनवमी शोभा यात्रा की तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
महावीर मंडल के पदाधिकारियों ने उपायुक्त को शोभा यात्रा के रूट में आने वाली बाधाओं से अवगत कराया और अनुरोध किया कि इन समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाए, ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के इस धार्मिक आयोजन में शामिल हो सकें। उन्होंने विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था और यातायात नियंत्रण पर जोर देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि शोभा यात्रा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने पदाधिकारियों की मांगों पर सहमति जताते हुए आश्वासन दिया कि प्रशासन शोभा यात्रा के सफल आयोजन के लिए पूरी तत्परता से कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि रामनवमी का पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जा सके।
महावीर मंडल के अध्यक्ष और महामंत्री ने प्रशासन के सहयोग की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि सभी पक्षों के समन्वय से यह आयोजन भव्य और सफल होगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से भी इस पर्व को अनुशासन और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।