रांची पुलिस की बड़ी सफलता: जूता दुकानदार भूपल साहू की हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी
न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची। राजधानी रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र में बीते गुरुवार की देर शाम जूता दुकानदार भूपल साहू की गला रेतकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रांची पुलिस ने फिल्मी अंदाज में इस युवक को धर दबोचा। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या के बाद आरोपी अंदरग्राउंड हो गया था और गुरुवार को रांची से भागने की फिराक में था। इसी दौरान ई-रिक्शा से जाते समय पुलिस को सूचना मिली और एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी ने कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम भेजी, जिसने ओरमांझी इलाके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, पुलिस की ओर से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और आरोपी से पूछताछ जारी है।
हत्या के पीछे मामूली विवाद की आशंका
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी मृतक का पड़ोसी है और उसका नाम गौरव बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि भूपल साहू और गौरव के बीच एक मामूली विवाद चल रहा था, जिसके चलते आरोपी ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। बीते गुरुवार की देर शाम गौरव, भूपल साहू की जूता दुकान पर पहुंचा और अचानक चाकू से उनके गले पर वार कर दिया। घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया।
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे आरोपी की पहचान हुई। इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी ने एक विशेष टीम का गठन किया, जिसने राजधानी के अलावा अन्य शहरों में भी लगातार छापेमारी की। आखिरकार, पुलिस ने ओरमांझी क्षेत्र से आरोपी को पकड़ लिया।
घटना का पूरा विवरण
रांची के पंडरा इलाके में गुरुवार की देर शाम अपराधियों ने 43 वर्षीय भूपल साहू की गला काटकर हत्या कर दी थी। गंभीर रूप से घायल भूपल साहू को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ‘विशाल फुटवेयर’ के संचालक भूपल साहू अपनी दुकान की सीढ़ियों पर खड़े थे, तभी आरोपी ने चाकू से उनके गले पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले के बाद दुकान के बाहर की सीढ़ियां खून से लाल हो गईं।
स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वह भागने में सफल रहा। पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की और अब आरोपी को हिरासत में लेकर हत्या के पीछे की असली वजह जानने की कोशिश कर रही है।