Crime

सरायकेला में यूपी STF और झारखंड ATS की संयुक्त छापेमारी, फरार सरफुद्दीन के ठिकाने पर तलाशी गई AK-47

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:सरायकेला में यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और झारखंड एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) की संयुक्त टीम ने सरायकेला में एक बड़े ऑपरेशन के तहत छापेमारी की। यह कार्रवाई सरफुद्दीन नाम के एक शख्स के ठिकाने पर की गई, जो एनकाउंटर में मारे गए शूटर अनुज कनौजिया के AK-47 की बरामदगी के लिए की जा रही थी। हालांकि, इस छापेमारी में सुरक्षा एजेंसियों के हाथ कोई ठोस सबूत नहीं लगा और सरफुद्दीन भी फरार बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि हाल ही में यूपी STF और ATS की टीम ने एनकाउंटर में कुख्यात शूटर अनुज कनौजिया को मार गिराया था। इसके बाद उसके सहयोगी शशि शेखर उर्फ चिंटू सिंह और राहुल सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान राहुल सिंह ने खुलासा किया था कि अनुज कनौजिया की AK-47 सरफुद्दीन के पास है। उसने यह भी बताया कि अनुज के पास ऑटोमैटिक पिस्टल समेत कई आधुनिक हथियार थे।

इनपुट के आधार पर यूपी STF और झारखंड ATS लगातार छापेमारी कर रही है। हालांकि, सरफुद्दीन के फरार होने से हथियारों की बरामदगी में अब तक सफलता नहीं मिली है। सुरक्षा एजेंसियां उसके संभावित ठिकानों पर नजर रख रही हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की दिशा में कार्रवाई कर रही हैं।

Related Posts