सिंहभूम चैलेंजर्स बने नथमल सिंघानिया जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के चैंपियन, फाईटर्स को 48 रनों से हराया*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित और सुशील कुमार सिंघानिया द्वारा प्रायोजित नथमल सिंघानिया जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन आज चाईबासा स्थित बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में हुए रोमांचक फाईनल मुकाबले के साथ हुआ। इस फाईनल में सिंहभूम चैलेंजर्स ने सिंहभूम फाईटर्स को 48 रनों से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंहभूम चैलेंजर्स ने निर्धारित 40 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। फैजान सोहैल अंसारी ने अपनी विस्फोटक बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए चार चौके और दो छक्के की मदद से 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
शिवम लाल विश्वकर्मा ने 38, विप्लव मंडल ने 29, कप्तान कृपा सिंधु चंदन ने 28 और देवजीत डे ने 18 रनों का योगदान दिया। सिंहभूम फाईटर्स की गेंदबाजी में समरेश महतो और त्रिनाथ प्रधान ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि नवदीप कैवर्ट और अभिनव महतो ने एक-एक विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सिंहभूम फाईटर्स की टीम 32.1 ओवर में केवल 173 रन ही बना पाई और पूरी टीम आल आउट हो गई। हालांकि जिशान अहमद ने 62 रन (चार चौके और एक छक्का) तथा गौरव कुमार पान ने 52 रन (सात चौके) की बेहतरीन पारियों से टीम की उम्मीदों को जीवित रखा, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का असफलता ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। सिंहभूम चैलेंजर्स की गेंदबाजी में मो. इरफान ने 48 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। फैजान सोहैल अंसारी और अर्पण मुकुट बालमुचू ने दो-दो विकेट चटकाए।
मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम सिंहभूम चैलेंजर्स को कोल्हान के प्रमण्डलीय आयुक्त हरि कुमार केशरी ने ट्रॉफी प्रदान की, जबकि उपविजेता टीम सिंहभूम फाईटर्स को पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर मैच के अंपायर और स्कोरर को उपविकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा और ग्राउंड्समैन को जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो ने सम्मानित किया।
फाईनल मैच के प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार सिंहभूम चैलेंजर्स के फैजान सोहैल अंसारी को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ बैटर का पुरस्कार सिंहभूम टर्मिनेटर्स के हितेष वैद्य को, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार सिंहभूम चैलेंजर्स के मो. इरफान को, और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार सिंहभूम फाईटर्स के गौरव कुमार पान को प्रदान किया गया।
समारोह में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा ने मुख्य अतिथि हरि कुमार केशरी, उपाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार मूँधड़ा ने कुलदीप चौधरी, सुशील कुमार सिंघानिया ने संदीप कुमार मीणा, और कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार ने टोनी प्रेमराज टोप्पो का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मंच का संचालन जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने किया।
इस शानदार प्रतियोगिता के समापन के साथ ही युवाओं में क्रिकेट के प्रति उत्साह और जोश का माहौल और भी प्रगाढ़ हुआ है।