Crime

बोकारो विधायक श्वेता सिंह गिरफ्तार, चास में धारा 163 लागू

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:बोकारो जिला स्थित चास अनुमंडल क्षेत्र में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को देखते हुए चास एसडीओ प्रांजल ढांडा ने धारा 163 लागू कर दी है। इसके तहत पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में, मंगलवार देर रात बोकारो स्टील सिटी थाना पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 170 के तहत विधायक श्वेता सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उनके समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया।

बताया जा रहा है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आम नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

 

रात में डीसी-एसपी ने लिया हालात का जायजा

 

चास अनुमंडल क्षेत्र में धारा 163 लागू होने के बाद प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की टीम ने मंगलवार रात 10:45 बजे हालात का जायजा लिया। करीब 11 बजे उपायुक्त विजया जाधव, एसपी मनोज स्वर्गियारी, चास एसडीओ प्रांजल ढांडा और अन्य अधिकारियों ने सेक्टर नौ स्थित खटाल और बासंती मोड़ का दौरा किया।

बासंती मोड़ पर दो गुटों के बीच हुई मारपीट की जानकारी लेने के बाद अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। इस दौरान डीपीएलआर निदेशक मेनका, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन और चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Related Posts