जयंती पर याद किए गए बाबू जगजीवन राम*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की जयंती के अवसर पर शनिवार को कांग्रेस भवन , चाईबासा में कांग्रेसियों ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया । कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि हम बाबू जगजीवन राम के दिखाए रास्ते पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है , क्योंकि उन्होंने देश व दलित वर्ग के उत्थान के लिए बहुत कार्य किए थे। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जय-जवान जय- किसान के नारे को सही मायने में बाबू जगजीवन राम ने चरितार्थ किया था। आगे उपस्थित कांग्रेसियों ने कहा कि बाबू जगजीवन राम के रक्षा मंत्री के कार्यकाल के दौरान देश मजबूत था।
उसी प्रकार जब बाबू जगजीवन राम जब कृषि मंत्री थे तो उन्होंने कृषि सुधारों के कारण किसानों के कल्याण के लिए बहुत से कार्य किए थे। मौके पर कांग्रेस जिला महासचिव लियोनार्ड बोदरा , प्रवक्ता त्रिशानु राय , ओबीसी प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष गुरुचरण सोनकर ,
प्रखण्ड अध्यक्ष सिकुर गोप , वरीय कांग्रेसी राजेन्द्र कच्छप , सुशील दास , गणेश प्रजापति , अभिषेक कैप्टेन , मो.ईरशाद , मनोज बानरा , अजलान बशीर , राम दयाल पासवान , छोटू पान आदि मौजूद थे ।