Regional

रामनवमी विसर्जन जुलूस को लेकर प्रशासनिक तैयारियों का निरीक्षण, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर में रामनवमी विसर्जन जुलूस के मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने स्वर्णरेखा और खरकई नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल और वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने घाटों का दौरा कर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

निरीक्षण के दौरान स्वर्णरेखा घाट, पांडेय घाट, कपाली घाट, नया पुल घाट, ग्रीन पार्क घाट, विद्युत सब स्टेशन घाट, बेली बोधनवाला घाट और बड़ौदा घाट का जायजा लिया गया। उपायुक्त ने घाटों तक पहुंचने के मार्ग की मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था,

बैरिकेडिंग, गोताखोरों की तैनाती, एंबुलेंस और मेडिकल टीम की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निकाय और जुस्को को आपसी समन्वय से सफाई और मरम्मत कार्य पूरा करने को कहा।

वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बताया कि रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा। सभी नदी घाटों, चौक-चौराहों और जुलूस मार्गों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी और सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। उन्होंने अखाड़ा समितियों से निर्धारित समय पर विसर्जन संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

संयुक्त आदेश के तहत प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने तैनाती स्थल पर समय पर पहुंचने और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

निरीक्षण के दौरान एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, डीटीओ धनंजय, पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, संबंधित डीएसपी, थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि रामनवमी का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना उनकी प्राथमिकता है, और इसके लिए सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं।

Related Posts