रामनवमी पर्व को लेकर चाईबासा में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने किया शहर का भ्रमण, जुलूस मार्ग का लिया जायजा*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला में आगामी रामनवमी पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने और सौहार्दपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए आज जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने चाईबासा शहर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों का निरीक्षण किया और जुलूस मार्ग का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने गणेश मंदिर चौक से हिंद चौक, कुम्हार टोली, पुलहातु चौक से लेकर मुफ्फसिल थाना चौक तक पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने जुलूस मार्ग पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था को बढ़ाने, साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि रामनवमी पर्व के मद्देनजर अनुमंडल और क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ निरंतर संवाद किया जा रहा है और उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहकर सभी गतिविधियों की निगरानी रखने की हिदायत दी गई है।
इसके अतिरिक्त, जुलूस मार्गों की निगरानी ड्रोन कैमरे के माध्यम से की जा रही है और मार्गों पर स्थित मकानों की छतों पर भी सतर्कता बरती जा रही है।
उन्होंने बताया कि रामनवमी पर्व के दौरान कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी महत्वपूर्ण चौक-चौराहों और धार्मिक स्थलों के आसपास दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा, सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी असामाजिक गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि रामनवमी के अवसर पर जिले में शांति और सद्भावना का वातावरण बने रहे, और प्रशासन अपने कर्तव्यों को पूरी तत्परता से निभा रहा है।