रांची-चक्रधरपुर मार्ग पर महिला की सड़ी-गली लाश बरामद, हत्या की आशंका
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।पश्चिम सिंहभूम जिले के केकराइकेला थाना क्षेत्र के चीटिंगदा के पास रांची-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग (एनएच 75 ई) के किनारे एक अज्ञात महिला की सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शनिवार को स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे लाश देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद केकराइकेला पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी। मृतका ने लाल सलवार सूट पहन रखा था और उसके हाथों में चूड़ियां थीं। शव की हालत इतनी खराब थी कि चेहरा पहचान पाना मुश्किल हो रहा था। पुलिस के अनुसार, महिला की मौत दो से तीन दिन पहले हुई हो सकती है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ कोई अनहोनी घटना घटी है और उसकी हत्या कर सबूत मिटाने के इरादे से शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया है।
फिलहाल पुलिस मृतका की पहचान करने और घटना के पीछे की सच्चाई का पता लगाने में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि यदि किसी को इस महिला के बारे में कोई जानकारी हो तो वह पुलिस को सूचित करें।