सेना के जवान से मारपीट का मामला: जुगसलाई थानेदार समेत आठ पुलिसकर्मी निलंबित

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के जुगसलाई पुलिस द्वारा सेना के जवान सूरज राय के साथ मारपीट कर उन्हें जेल भेजने के मामले में राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता ने कड़ी कार्रवाई की है। डीजीपी ने जोनल आईजी अखिलेश झा की जांच रिपोर्ट के आधार पर जुगसलाई थानेदार समेत आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया। इसके बाद जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल ने शुक्रवार को सभी को सस्पेंड कर दिया।
इन पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई
निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में जुगसलाई थानेदार सचिन कुमार दास, एसआई दीपक कुमार महतो, एसआई तापेश्वर बैठा, एसआई शैलेंद्र कुमार नायक, एसआई कुमार सुमित, एसआई मंटू कुमार, सिपाही शैलेश कुमार सिंह, और शंकर कुमार (रिजर्व गार्ड) शामिल हैं।
जांच में सामने आए गंभीर आरोप
आईजी अखिलेश झा की जांच रिपोर्ट में पाया गया कि सेना के जवान सूरज राय के साथ थाने में मारपीट की गई और इस घटना की जानकारी किसी भी वरिष्ठ अधिकारी को नहीं दी गई। रिपोर्ट में जुगसलाई थानेदार समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है। डीजीपी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की।
पुलिस प्रशासन में हड़कंप
इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ आगे की विभागीय जांच भी शुरू की जा सकती है। वहीं, सेना के जवान के साथ हुई इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी आक्रोश देखा जा रहा है।