श्री साई इंटरप्राइजेज गुवा द्वारा रामनवमी पर 501 पीस गेरुवा गमछा एवं 201 श्री राम नाम झण्डे का होगा वितरण

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।गुवा में श्री साई इंटरप्राइजेज गुआ के प्रबंध निदेशक शत्रुघ्न मिश्रा द्वारा रामनवमी के शुभ अवसर पर 501 पीस गेरुवा गमछा एवं 201 श्री राम नाम झण्डे का वितरण किया जाएगा। लोगों में रामनवमी पर्व के उत्साह को बनाए रखने हेतु एवं पूरे उमंग के साथ रामनवमी मनाने के ध्येय उक्त भक्ति मय वितरण कार्यक्रम का आयोजन श्री साई इंटरप्राइजेज गुवा के सदस्यों द्वारा की जाएगी ।इस अवसर पर साई इंटरप्राइजेज प्रबंध निदेशक शत्रुघ्न मिश्रा ने कहा कि रामनवमी का दिन ही भगवान राम का जन्म हुआ था। भगवान राम को भगवान विष्णु का सातवें अवतार कहा जाता है। उनका जन्म अयोध्या के महाराज दशरथ के यहां हुआ था। राम नवमी सिर्फ धार्मिक त्यौहार नहीं है बल्कि भगवान राम के सिद्धांतों और आदर्शों की याद भी दिलाता है ।यह लोगों को सत्य, नैतिकता और भक्ति का जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करता है इस त्यौहार को मनाकर, भक्त ईश्वरीय आशीर्वाद प्राप्त करनी चाहिए। मानव को भगवान राम के शिक्षाओं को अपने जीवन में शामिल करने का प्रयास करते हैं ।