Social

गुवा में रामनवमी पर्व की धूम

 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:गुवा में रामनवमी का पर्व पूरे धूम धाम एवं श्रद्धा से मनाया गया। गुवा बाजार स्थित राम मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा ।

विभिन्न अखाड़ों के प्रतिनिधों एवं राम भक्तों ने क्षेत्र में आपसी एकजुटता बनाते हुए जुलूस निकाल अपना नृत्य गीत प्रदर्शन किया । इसके उपरांत सड़कों पर सजी राम झण्डों की पताका काफी आकर्षक रहा है। लोगों में काफी उत्साह बना रहा ।

श्री साई इंटरप्राइजेज गुआ के प्रबंध निदेशक शत्रुघ्न मिश्रा द्वारा रामनवमी के शुभ अवसर पर 501 पीस गेरुवा गमछा एवं 201 श्री राम नाम झण्डे एवं 51 किलो लडइ का वितरण किया गया।

लोगों में रामनवमी पर्व के उत्साह को बनाए रखने हेतु एवं पूरे उमंग के साथ रामनवमी मनाने के ध्येय उक्त भक्ति मय कार्यक्रम का आयोजन श्री साई इंटरप्राइजेज गुवा के सदस्यों द्वारा की गई ।

इस अवसर पर साई इंटरप्राइजेज प्रबंध निदेशक शत्रुघ्न मिश्रा ने कहा कि राम की भक्ति में ही शक्ति है। गुवा राम मंदिर में पुजारी गौतम पाठक एवं गोविन्द पाठक की अध्यक्षता में हवन के साथ भगवान राम की पूजा-अर्चना की गई। जुलूस व अखाडें में कर्तव्यों का नजारा देर रात तक चलता रहा।

Related Posts