Crime

कपाली के केजीएन मेडिकल में रंगदारी को लेकर फायरिंग, गल्ला लूटकर फरार हुए अपराधी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: सरायकेला जिला के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत कपाली में शनिवार देर रात अपराधियों ने केजीएन मेडिकल में रंगदारी की मांग को लेकर फायरिंग की और गल्ला लूटकर फरार हो गए। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

 

सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। दुकान के मालिक शाहिल ने बताया कि चार से पांच अपराधी दुकान में घुसे और 50,000 रुपये की रंगदारी मांगी। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो अपराधियों ने चार से पांच राउंड हवाई फायरिंग की और दुकान के गल्ले में रखे लगभग 25,000 से 30,000 रुपये लेकर भाग गए।

घटना के दौरान अपराधियों ने एक युवक के सिर पर बंदूक के बट से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मौके से गोलियों के खोखे बरामद किए हैं।

गौरतलब है कि रामनवमी के मद्देनजर पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और हर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया है। इसके बावजूद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी है।

फिलहाल, पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई है। अब देखना यह होगा कि अपराधी कब तक बेनकाब होते हैं।

Related Posts