Uncategorized

रामनवमी पर सौहार्द और प्रशासनिक सहयोग की अपील, एनसीपी युवा मोर्चा की बैठक संपन्न

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर में एनसीपी युवा मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को एमजीएम थाना अंतर्गत बालीगुमा स्थित संपर्क कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर हुसैन ने की, जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष तेजपाल सिंह टोनी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ. पवन पांडेय उपस्थित रहे।

बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ. पवन पांडेय ने कहा कि रामनवमी का पर्व मानवीय मूल्यों, मर्यादा और आपसी भाईचारे का प्रतीक है। भगवान श्रीराम ने अपने आदर्शों से जीवन को मर्यादा में जीने और सभी रिश्तों को निभाने की महान सीख दी। उन्होंने कहा कि समाज में समरसता बनाए रखने के लिए सभी संप्रदायों को मिलकर पर्व और त्योहारों में सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए।

 

उन्होंने यह भी बताया कि गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 को भव्य दशमी जुलूस विभिन्न अखाड़ों द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से निकाला जाएगा। इस दौरान सभी धर्मों के लोग मिलकर जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं की सेवा करेंगे, जिससे सौहार्दपूर्ण वातावरण का संदेश जाएगा।

बिजली कटौती को लेकर जिला प्रशासन से अपील

 

बैठक में यह मांग भी उठाई गई कि जुलूस के दिन बिजली कटौती को लेकर जिला प्रशासन संवेदनशीलता दिखाए। गर्मी को देखते हुए प्रशासन से अनुरोध किया गया कि बिजली आपूर्ति दोपहर तक सामान्य रखी जाए और कटौती शाम 4 बजे के बाद ही की जाए।

डॉ. पांडेय ने कहा कि अधिक समय तक बिजली कटौती से अपार्टमेंटों में पानी की समस्या उत्पन्न होती है और बुजुर्गों व बच्चों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। इसलिए प्रशासन को इस दिशा में विशेष ध्यान देना चाहिए।

 

बैठक में मोहम्मद रिजवान, तेजपाल सिंह टोनी, अनवर हुसैन, तबरेज खान, नागा यादव, शैलेन्द्र झा, जितेन्द्र मिश्रा, अनुप मिश्रा, मनोज मलहान, पप्पू सिंह, ललित ढींगरा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Posts