Social

नारायण गोस्वामी अखाड़ा की शोभायात्रा में हुआ भव्य रावण वध

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर के मानगो स्थित नारायण गोस्वामी अखाड़ा द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें रावण वध की जीवंत झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। मानगो पोस्ट ऑफिस रोड के निकट हीरा होटल के पास स्थित इस प्राचीन अखाड़े की शोभायात्रा की शुरुआत पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुई।

शोभायात्रा आरंभ होने से पहले अखाड़ा के लाइसेंसी अशोक गौड़ ने पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को पगड़ी और तलवार भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के रायपुर से आई ढोल-ताशा पार्टी द्वारा प्रस्तुत राम धुन पर श्रद्धालु भक्त झूमते नजर आए। वहीं,

मध्य प्रदेश के रीवा से आए कलाकारों ने रावण वध की जीवंत झांकी प्रस्तुत की, जिसने दर्शकों को पौराणिक कथा के महत्व से रूबरू कराया। झांकी के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि सभी प्रकार की सुविधाएं होने के बावजूद सत्य की ही विजय होती है।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि नारायण गोस्वामी अखाड़ा मानगो का सबसे प्राचीन अखाड़ा है, जिसकी सांस्कृतिक धरोहर वर्षों से चली आ रही है। शोभायात्रा में अखाड़ा से जुड़े मुख्य रूप से विकास सिंह, अशोक गौड़, छोटेलाल सिंह, मनोज ओझा, राजा गांगुली, बापी डे, पंकज गुप्ता, आपी गोस्वामी, लक्ष्मी शर्मा, विक्की सिंह, नंदू शर्मा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Related Posts