Social

चिड़िया माईंस क्षेत्र में मर्यादा पुरूषोतम प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव की धूम 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:पश्चिम सिंहभूम जिला में मर्यादा पुरूषोतम प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव पर रविवार को चिड़िया में रामनवमी हषोल्लास के साथ मनाया गया ।

अवसर पर बजरंग दल समिति चिड़िया द्वारा महावीर झंडा और आकर्षक झांकी के साथ जुलूस निकला गया।

जुलूस में भगवा ध्वजों के साथ बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल रहे ।जुलूस बजरंग दल कार्यालय से विधिवत पूजा अर्चना कर निकाली गई ।जुलूस कच्छिहता शिवमन्दिर, गांधी मैदान और कालीमंदिर होते हुए बाजारहता स्थित बजरंगी चौक तक पहुंचा ।

जिसमें जगह जगह राम भक्तों ने परमापरिक शास्त्र कला का प्रदर्शन किया ।इस दौरान श्रेत्र जय श्री राम,जय बजरंग बली के उद्घोष से गुंजायमान रहा ।

राम नवमी जुलूस को सामाजिक संगठन और सामाजिक सेवियों ने जगह जगह स्टॉल लगा कर जुलूस में शामिल राम भक्तों के बीच चना गुड शरबत का वितरण किया ।ओपी चिड़िया द्वारा चना गुड शरबत का स्टॉल लगाकर नए ओपी प्रभारी वाहिद अंसारी ने बंधुता का अच्छा परिचय दिया । पहली बार जुलूस में छोटी बच्चियों का करतब आकर्षण का केंद्र रहा ।

राम नवमी को सफल बनाने में बजरंग दल समिति के सुभाष दास, लक्षण हुराद, सुनील दास, विक्की पात्रों, अमित नाग संतोष पांडे शुरू दास, आदि का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Posts