Social

डांस धमाका नाईट में आरती लोहार रहीं विजेता

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:गुवा में योग नगर मां बसंती पूजा समिति की सौजन्य से डांस धमाका नाईट प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जमशेदपुर,हजारीबाग,गुवा समेत अन्य स्थानों से प्रतिभागी अपना प्रतिभा दिखाने पहुंचे। जिसमें गुवा की आरती लोहार विजेता और सीनी के रौशन मुखी उपविजेता रहे।

अन्य नृत्य प्रतिभागियो को पारितोषिक प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के दौरान बतौर निर्णायक किरीबुरु के रिक्की मास्टर ने प्रतिभागियों को डांस में रही खामियों बेहतर नृत्य के लिए नृत्य से सम्बन्धित जानकारियों से अवगत कराया।

कार्यक्रम की शुरुआत में बाल कलाकार कुमार आशुतोष ने मेरे माँ के बराबर कोई नहीं भजन और रांझना रांझणा बॉलीवुड गीत प्रस्तुत कर माहौल को संगीतमय बनाए रखा।

विशेष अतिथि के तौर पर संतोष बेहरा एवं निर्णायक के तौर पर रिक्की को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

अन्य कलाकारों ने भी नृत्य और गीत के माध्यम से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मौक़े पर जयसिंह नायक,बिनोद सिंह,अजित श्रीवास्तव,आशुतोष शास्त्री,भक्ति,अरुण वर्मा,अनुप नाग एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।

Related Posts