आरके सिंह फैंस क्लब साकची में लगाया शिविर

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर में आरके सिंह फैंस क्लब के अध्यक्ष रवि सिंह एवं महासचिव अजय सिंह बब्बू के नेतृत्व में सोमवार को रामनवमी के अवसर पर साकची गोलचक्कर के पास सहायता शिविर लगाया गया।
शिविर में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह समेत आरके सिंह फैंस क्लब के तमाम सदस्यों ,यूनियन के आफिस बेयरर , कमेटी मेंबर्स उपस्थित थे। यहां भक्तों के बीच चना , गुड़ एवं शर्बत का वितरण किया गया। आयोजकों द्वारा अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह समेत अन्य को पगड़ी एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
गुरमीत सिंह एवं आरके सिंह संयुक्त रूप से रामनवमी उत्सव को आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील किये। साथ ही सबों को रामनवमी की शुभकामनाएं दिये।